बाल झड़ने से रोकने का जबरदस्त तरीका, जान लें चंपी करने का सही तरीका | Boldsky

2021-05-15 1

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन बढ़ गया है। लोग घर में रहकर काफी स्ट्रेस में है। बाहर ना जाना, लोगों से ना मिल पाना घर में बंद रहने से कई लोगों को स्ट्रेस हो रहा है। स्ट्रेस ना केवल हमारी सेहत बल्कि त्वचा के साथ साथ बालों को भी नुकसान पहुंचाता है। स्ट्रेस लेने बाल झड़ने लग जाते हैं। अगर आपके बाल भी स्ट्रेस से झड़ रहे है तो आप गर्म तेल से बालों की मसाज करें। सिर में मसाज करने से तनाव कम होता है। चंपी करने से बालों को मॉइश्चर मिलता है जिससे बालों की समस्यां कम होती है। चंपी करने से बालों का फ्रिजीपन कम होता है, साथ ही बालों में चमक देखने को मिलती है। चलिए जानते हैं चंपी करने का सही तरीका।

#BalJhadneSeRokneKaJabardastTarika

Videos similaires